डासना सीएचसी की काट दिया बिजली कनेक्शन
बकाया वसूली के लिए काट दी सीएचसी की बिजली
गाजियाबाद। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का चार लाख रुपये बकाया बिल होने से बिजली विभाग के अधिकारियों ने कनेक्शन सोमवार शाम काट दिया। बिजली गुल होने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार दोपहर बाद सीएमओ की ओर से की गई शिकायत के बाद सीएचसी का कनेक्शन जोड़ा गया। रात भर सीएचसी अंधेरे में डूबी रही और सुबह जनरेटर के जरिए ऑपरेशन किए जा सके।
डासना सीएचसी पर दो महीने का लगभग चार लाख रुपये बिजली का बिल बकाया है। सीएचसी प्रभारी डॉ भारत भूषण के अनुसार सोमवार की शाम लगभग सात बजे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिना किसी सूचना के कनेक्शन काट दिया। इसके चलते रात भर सीएचसी पर अंधेरा रहा। इंवर्टर के जरिए जरूरी स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था की गई थी। रात में सीएचसी पर सात मरीज भर्ती थे, जिन्हें अंधेरे में ही पूरी रात गुजारनी पड़ी। डॉ भारत ने बताया कि सुबह इस बारे में सीएमओ को सूचना दी गई। सीएमओ ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। इसके बाद दोपहर में लगभग तीन बजे बिजली कनेक्शन जोड़ा गया। मंगलवार दोपहर तक जनरेटर के जरिए सीएचसी के सभी काम किए गए। जनरेटर के जरिए ही ऑपरेशन थिएटर में सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई।
बिजली बिल का शासन स्तर से भुगतान होता है। इसके लिए शासन से मार्च में बजट आता है। डासना सीएचसी क बिजली बिना सूचना दिए काट दी गई। इस संबंध में विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर से शिकायत की गई थी, जिसके बाद दोपहर में सीएचसी का कनेक्शन जोड़ा गया।