अरावली नोटिफाइड क्षेत्र में लगा दिया मोबाइल टावर, वन विभाग ने दिया नोटिस

 


अरावली नोटिफाइड क्षेत्र में लगा दिया मोबाइल टावर, वन विभाग ने दिया नोटिस


गुरुग्राम। अरावली क्षेत्र की देखभाल में अधिकारी किस प्रकार लापरवाही बरत रहे है इसका खुलासा इस बात से हुआ कि दो वर्ष पहले गांव हैदरपुर वीरान की अरावली में एक कंपनी ने मोबाइल टॉवर लगा दिया था। सोमवार को जांच के दौरान वन राजिक अधिकारी ने टॉवर देखकर संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया है। सोमवार को वन राजिक अधिकारी कर्मबीर मलिक अरावली का निरीक्षण करने गए थे। गांव हैदरपुर वीरान में उन्होंने मोबाइल टॉवर लगा देखा। मौके पर पहुंचकर इसकी जांच की तो पाया कि इंडस कंपनी ने यह टॉवर लगाया हुआ है। मौके पर मौजूद मिले कंपनी के अधिकारी को वन विभाग ने तोड़ने का नोटिस दे दिया।


 

 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब दो साल पहले यह टॉवर लगाया गया था। जिस जगह यह टावर लगाया गया है वह पूरा क्षेत्र अरावली संरक्षण के सेक्शन 4 व 5 के तहत नोटिफाइड है, जिसके तहत गैर वानिकी क्रियाएं प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को नोटिस देते हुए इसे तुरंत प्रभाव से तोड़ने का नोटिस दिया है।
बयान
अरावली निरीक्षण के दौरान मोबाइल टॉवर लगा मिला। टावर लगाने की अनुमति नहीं दी गई। इसे हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। जल्द ही इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।